राष्ट्रीय

खजुराहो में कार कुएं में गिरी, 3 की मौत
09-Nov-2020 1:11 PM
खजुराहो में कार कुएं में गिरी, 3 की मौत

छतरपुर (मध्य प्रदेश), 9 नवंबर | मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक कार सड़क से उतरकर खेत में बने कुएं में जा गिरी। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है । हादसा खजुराहो क्षेत्र का है, जहां सड़क किनारे एक खेत में बने कुएं में कार जा गिरी। खजुराहो के अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस मनोहर बघेल ने बताया है कि बैनीगंज रोड पर यह हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि बीती रात की घटना है, जब एक कार सड़क पर चलते हुए किनारे के खेत में उतर गई और कुएं में जा समाई।

उन्होनंे आगे बताया कि कार में तीन युवक सवार थे, तीनों की ही मौत हो गई है, शवों को निकाल लिया गया है और उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।(आईएएनएस)
 


अन्य पोस्ट