राष्ट्रीय
मेरी भतीजी का कमला हैरिस से नजदीकी रिश्ता है : शत्रुघ्न सिन्हा
09-Nov-2020 8:39 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 9 नवंबर | अभिनेता व राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर कहा है कि उनके बड़े भाई की बेटी अमेरिका की नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से नजदीकी रिश्ता है। 'बिहारी बाबू' ने कमला हैरिस के साथ अपनी भतीजी प्रीता सिन्हा की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "हार्दिक बधाई जो बाइडन! दुनिया आपकी शानदार और लायक जीत से खुश है! हमें सुयोग्य, शिष्ट, चमत्कारिक, बुद्धिमती, बुद्धजीवी और विशिष्ट कमला हैरिस की प्रत्याशित जीत को भी नहीं भूलना चाहिए। तारीफ! यहां वह मेरी बेटी जैसी भतीजी, मेरे बड़े भाई डॉ. लखन सिन्हा की बेटी के साथ दिख रही हैं, जो अपनी युवा टीम के साथ है। वह उनसे नजदीकी तौर पर जुड़ी हुई है।"
इधर, शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा बिहार की बांकीपुर सीट से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


