राष्ट्रीय
गुरुग्राम में 15 साल की लड़की से रेप, पड़ोसी गिरफ्तार
07-Nov-2020 10:11 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
गुरुग्राम, 7 नवंबर | गुरुग्राम के फाजिलपुर धानी गांव में एक 15 वर्षीय लड़की से उसके पड़ोसी ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।
आरोपी की पहचान उसके 18 वर्षीय पड़ोसी सुमन के रूप में हुई है। आरोपी ने शुक्रवार रात लड़की को कथित रूप से पास की झाड़ियों में खींच कर ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया।
देर रात तक घर न लौटने पर घर वालों ने लड़की की तलाश शुरु कर दी, जिसकी बाद लड़की को घर से सटी झाड़ियों में बेहोशी की हालत में पाया गया।
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने कहा, "बादशाहपुर पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पास्को) अधिनियम की धारा 4 के तहत दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है।"(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


