राष्ट्रीय
मप्र के निवाड़ी में बोरवेल के गड्ढे में गिरा बच्चा, सेना बुलाई गई
04-Nov-2020 12:58 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
निवाड़ी, 4 नवंबर| मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में खेत में खोदे गए बोरवेल के गड्ढे में चार साल का एक बच्चा गिर गया है। राहत और बचाव कार्य शुरु किया जा रहा है और सेना को बुलाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, निवाड़ी जिले के बारहो बुजुर्ग गांव में हरिकिशन ने अपने खेत पर बोरवैल खुदवाया था। गड्ढा खुला पड़ा था, उसे लोहे के बर्तन से ढंका गया था। हरिकिशन का चार साल का बेटा प्रह्लाद इस गडढे के पास खेल रहा था और उसने गड्ढे के ऊपर रखे बर्तन को हटाया, और उसमें गिर गया।
बताया गया है कि चार साल का यह बच्चा लगभग दो सौ फुट गहरे गडढे में फंसा हुआ है। निवाड़ी की पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह ने संवाददाताओं को बताया है कि राहत और बचाव कार्य के लिए सेना को बुलाया जा रहा है। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


