राष्ट्रीय

रेलवे ने गुर्जर आंदोलन के कारण 3 ट्रेनें रद्द की, 29 के रास्ते बदले
02-Nov-2020 5:00 PM
रेलवे ने गुर्जर आंदोलन के कारण 3 ट्रेनें रद्द की, 29 के रास्ते बदले

नई दिल्ली, 2 नवंबर| राजस्थान में गुर्जर आंदोलन मद्देनजर रेलवे ने तीन ट्रेनों को रद्द कर दिया है और 29 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया है। मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, कोटा-हजरत निजामुद्दीन, देहरादून-कोटा और हजरत निजामुद्दीन-कोटा ट्रेनें को रद्द की गई हैं। 

गुर्जर समुदाय के सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण की मांग को लेकर राजस्थान में रेलवे पटरियों को अवरुद्ध कर दिया है। वहीं इस विरोध के चलते दिल्ली-मुंबई रूट पर ट्रेनों को रोक दिया गया है। (आईएएनएस)
 


अन्य पोस्ट