राष्ट्रीय
कर्नाटक विधान परिषद चुनाव अब 10 नवंबर को
01-Nov-2020 9:18 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बेंगलुरु, 1 नवंबर | निर्वाचन आयोग ने शनिवार को कर्नाटक में विधान परिषद चुनाव 2 नवंबर के बजाय 10 नवंबर को कराए जाने की घोषणा की। यह निर्णय कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा शनिवार को ज्ञापन दिए जाने पर लिया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि बेंगलुरु के राजेश्वरी नगर और तुमकुर जिले के सिरा क्षेत्र में 3 नवंबर को विधानसभा उपचुनाव होना है। अगर 2 नवंबर को विधान परिषद चुनाव कराया गया तो उसका असर विधानसभा उपचुनाव पर पड़ेगा।
विधान परिषद की चार सीटों (दो स्नातक क्षेत्र और दो शिक्षक क्षेत्र) के लिए उपचुनाव कोविड महामारी के बीच 28 अक्टूबर को हुआ था, जिसमें लगभग 70 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे