राष्ट्रीय
आंध्र में जादू-टोने के शक में जिंदा जलाया
13-Oct-2020 9:46 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
श्रीकाकुलम, 13 अक्टूबर | आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में एक 40 वर्षीय व्यक्ति को जाूद-टोना के शक में गांव के ही कुछ अज्ञात लोगों ने पहले उसकी पिटाई की और फिर उसे जिंदा जला दिया। गांववालों को शक था कि जिले के पुल्लागुडा गांव का नायकम्मा जादू-टोना करता था और इसी वजह से गांव के एक आदमी की मौत हो गई थी।
एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "ग्रामीण इस बाबत ओडिशा में एक साधु के पास गए और इस बात की पुष्टि की कि नायकम्मा के जादू-टोना से ही ग्रामीण की मौत हुई है।"
इसके बाद गांव लौटते ही ग्रामीणों ने नयाकम्मा की पिटाई की और उसे जिंदा जला दिया।
पुलिस ने हालांकि इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है, लेकिन आरापियों को पकड़ने के लिए लगातार तलाशी कर रही है।(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे