राष्ट्रीय
राजेश्वर राव ने आरबीआई के डिप्टी गवर्नर का पदभार संभाला
08-Oct-2020 8:26 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के कार्यकारी निदेशक एम. राजेश्वर राव को आरबीआई का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया है। नियुक्ति समिति ने बुधवार को राव को डिप्टी गवर्नर बनाए जाने का अनुमोदन किया है।
राव वर्तमान में केंद्रीय बैंक के साथ एक कार्यकारी निदेशक हैं।
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के एक नोटिफिकेशन में कहा गया है, "मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर के पद पर भारतीय रिजर्व बैंक के कार्यकारी निदेशक एम. राजेश्वर राव की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।"
राव आरबीआई एन. एस. विश्वनाथन की जगह लेंगे। यह पद छह महीने से यह पद खाली पड़ा हुआ था। विश्वनाथन 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे