राष्ट्रीय

ओडिशा में राजभवन के समीप ईंधन पंप पर विस्फोट, कई घायल
07-Oct-2020 5:19 PM
ओडिशा में राजभवन के समीप ईंधन पंप पर विस्फोट, कई घायल

भुवनेश्वर, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)| भुवनेश्वर के राजभवन के पास एक ईंधन स्टेशन पर बुधवार को एक विस्फोट के बाद आग लगने से कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने जानकारी दी कि भूमिगत सीएनजी स्टोरेज टैंक में विस्फोट होने से ईंधन स्टेशन में आग लग गई। घटनास्थल से कुछ सौ मीटर की दूरी पर ही राजभवन स्थित है।

विस्फोट के कारण पेट्रोल पंप पर कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और कई लोग घायल हो गए।

घटनास्थल पर आग पर काबू पाने के लिए पांच फायर टेंडर को भेजा गया।

पुलिस आयुक्त सुधांशु सारंगी ने बताया कि ईंधन स्टोरेज टैंक में से एक में विस्फोट होने से ये आग फैल गई।

उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस ने राजभवन और कैपिटल अस्पताल के बीच सड़क के पूरे हिस्से को बंद कर दिया है।

विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि यह भूकंप की तरह महसूस हुआ। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि आसपास के घरों में भी तेज झटके महसूस किए गए।

केपिटल अस्पताल के निदेशक लक्ष्मीधर साहू ने कहा कि अस्पताल में इलाज के लिए आठ घायल भर्ती हुए हैं।

उन्होंने कहा, "उनमें से दो गंभीर रूप से जल गए हैं और कटक में एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित करने का प्रयास किया जा रहा है। अन्य छह को मामूली चोटें आई हैं।"


अन्य पोस्ट