राष्ट्रीय
केरल में कोरोना के कारण 5 से ज्यादा लोगों के जुटने पर प्रतिबंध
02-Oct-2020 9:08 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
तिरुवनंतपुरम, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)| केरल में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके मद्देनजर सरकार ने गुरुवार रात एक आदेश जारी कर एक जगह पांच से ज्यादा लोगों के जुटने पर प्रतिबंध लगा दिया। नया आदेश 3 से 31 अक्टूबर तक लागू रहेगा। यह आदेश सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराने के मकसद से जारी किया गया है और इसलिए प्रशासन को आईपीसी की धारा 144 लागू करने का निर्देश दिया गया है।
आदेश के तहत जिलाधिकारियों को कोराना का फैलाव रोकने के लिए धारा 144 लागू करने की आजादी रहेगी।
राज्य में गुरुवार को कोरोना के 8,135 नए मामले सामने आए। इसके साथ सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 72,339 तक जा पहुंची।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


