राष्ट्रीय

भारत ने अपने नागरिकों को ईरान से निकलने को कहा
14-Jan-2026 4:38 PM
भारत ने अपने नागरिकों को ईरान से निकलने को कहा

ईरान के मौजूदा हालात को देखते हुए तेहरान में भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइज़री जारी की है.

दूतावास ने कहा, "...हालात को देखते हुए ईरान में मौजूद भारतीय नागरिकों (छात्र, तीर्थयात्री, व्यवसायी और टूरिस्ट) को सलाह दी जाती है कि कमर्शियल फ़्लाइट समेत सभी उपलब्ध साधनों से ईरान छोड़ दें."

इसके अलावा प्रदर्शन वाली जगहों से दूर रहने, ईरान में भारतीय दूतावास से संपर्क बनाए रखने और किसी भी तरह के घटनाक्रम पर नज़र बनाए रखने को कहा गया है.

ईरान के साथ बढ़ती तनातनी के बीच अमेरिका पहले ही अपने नागरिकों से ईरान छोड़ने की एडवाइज़री जारी कर चुका है.

एक दिन पहले कनाडा ने भी अपने नागरिकों से ईरान की यात्रा से बचने की सलाह जारी की थी.

ईरान में बीते कुछ हफ़्तों से सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं. मानवाधिकार संगठनों के अनुसार इन प्रदर्शनों के दौरान सैकड़ों लोगों की मौत हुई है.


अन्य पोस्ट