राष्ट्रीय

असम में चार करोड़ रू से अधिक कीमत का मादक पदार्थ जब्त, तीन गिरफ्तार
16-Apr-2025 4:19 PM
असम में चार करोड़ रू से अधिक कीमत का मादक पदार्थ जब्त, तीन गिरफ्तार

गुवाहाटी, 16 अप्रैल असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को कहा कि राज्य के श्रीभूमि जिले में मादक पदार्थ की बड़ी खेप जब्त करने के साथ ही तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

शर्मा ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, " कल शाम श्रीभूमि पुलिस ने बलियाबाजार में एक मादक पदार्थ रोधी अभियान चलाया, जहां एक वाहन को रोका गया जिसमें से 16,000 याबा गोलियां जब्त की गईं।"

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान तीन मादक पदार्थ तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जब्त मादक पदार्थ की कुल कीमत स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के मानकों के अनुसार करीब 4.8 करोड़ रुपये होगी। (भाषा) 

 


अन्य पोस्ट