राष्ट्रीय

नोएडा में चलती गाड़ी की छत पर युवक के नाचने का वीडियो वायरल, 38 हजार का चालान काटा
14-Apr-2025 1:35 PM
नोएडा में चलती गाड़ी की छत पर युवक के नाचने का वीडियो वायरल, 38 हजार का चालान काटा

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 14 अप्रैल नोएडा में सड़क पर चलती स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) की छत एक युवक के नाचने का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 38 हजार रुपये से अधिक का चालान काटा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह वीडियो नोएडा के सेक्टर-33 स्थित एलिवेटेड रोड का बताया जाता है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि तेज संगीत बजाकर एक युवक थार की छत पर नाच रहा है और उसके पीछे आ रहे वाहनों को अपनी रफ्तार धीमी करनी पड़ रही है।

वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने यातायात पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए कई पोस्ट किए।

पुलिस उपायुक्त (यातायात) लखन सिंह यादव ने बताया कि शिकायत को गंभीरता से लेते हुए वाहन की पहचान कर युवक और वाहन मालिक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल 38,500 रुपये का चालान काटा गया है।

उन्होंने यह नहीं बताया कि वीडियो कब का है।  (भाषा)


अन्य पोस्ट