राष्ट्रीय

पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर हुई लूट में शामिल तीन शातिर गिरफ्तार, ट्रक और सामान बरामद
22-Aug-2024 5:40 PM
पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर हुई लूट में शामिल तीन शातिर गिरफ्तार, ट्रक और सामान बरामद

गाजियाबाद, 22 अगस्त । गाजियाबाद की स्वाट टीम और थाना मुरादनगर पुलिस ने पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर हुई लूट की घटना में तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से लूटा गया और घटना में इस्तेमाल ट्रक को बरामद किया गया है। 20 अगस्त को थाना मुरादनगर पर पीड़ित ड्राइवर महेश कुमार दुबे ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि 19 अगस्त की रात को वह पटेल नगर गाजियाबाद से परचून के सामान से भरे ट्रक को लेकर पेरीफेरल हाइवे से बिलासपुर जा रहा था। इसी दौरान ग्राम रेवडी हिण्डन नदी से पहले एक वाहन में सवार 3 से 4 लोगों ने उसके ट्रक को ओवरटेक करके रोक लिया।

उसे ट्रक से नीचे उतारकर हाथ-पैर बांधकर सड़क के किनारे फेंक दिया और सामान से भरा ट्रक लेकर चले गए। स्वाट टीम ग्रामीण जोन व थाना मुरादनगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक में लगे जीपीएस के माध्यम से ट्रक को ट्रेस कर उसे बरामद कर लिया। उसके बाद गुरुवार को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस व मैनुअल इनपुट के माध्यम से 3 शातिर लुटेरों इनाम, शकील पहलवान और ताज मोहम्मद उर्फ ताजू को गिरफ्तार किया।

उनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल 1 ट्रक व लूटे गए बंद बॉडी ट्रक से निकाला सामान बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वो अपने खाली ट्रक को लेकर पेरीफेरल पर लूट के इरादे से 19 अगस्त की रात को घूम रहे थे और इन्हें जब एक बड़ा ट्रक दिखाई दिया तो उसमें ड्राइवर को मारपीट कर उसका हाथ-पैर बांध कर ये लूटकर फरार हो गए। --(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट