राष्ट्रीय
पणजी, 17 अगस्त गोवा में निजी ‘प्रैक्टिस’ करने वाले चिकित्सक तथा अनेक निजी अस्पतालों के चिकित्सक कोलकाता में एक सरकारी अस्पताल में प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ कथित बलात्कार और हत्या के विरोध में शनिवार को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल हुए।
‘इंडियन मेडिकल एसोसिएशन’ (आईएमए) ने देश भर में अपने सदस्यों से 24 घंटे की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होने का आह्वान किया है। हड़ताल रविवार सुबह छह बजे समाप्त होगी।
आईएमए गोवा के अध्यक्ष डॉ. संदेश चोडानकर ने कहा कि उनके सभी सदस्य शनिवार सुबह छह बजे से विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए हैं जो 24 घंटे तक जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों में आपातकालीन सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि आपातकालीन और आकस्मिक सेवाओं से जुड़े चिकित्सक आंदोलन में शामिल नहीं हुए हैं।
उन्होंने कहा कि आईएमए के सदस्यों ने शनिवार को आजाद मैदान से ओल्ड गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भवन तक मौन विरोध मार्च की योजना बनाई है। (भाषा)