राष्ट्रीय
कोहिमा, 17 अगस्त नगालैंड में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला चिकित्सक से कथित दुष्कर्म और इसके बाद उसकी हत्या किये जाने की घटना के विरोध में शनिवार को चिकित्सक हड़ताल पर चले गए जिससे राज्यभर में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रहीं।
‘इंडियन मेडिकल एसोसिएशन नगालैंड स्टेट ब्रांच’ (आईएमएएनएसबी), ‘नगालैंड इन-सर्विस डॉक्टर्स एसोसिएशन’ (एनआईडीए) और ‘इंडियन डेंटल एसोसिएशन नगालैंड स्टेट ब्रांच’ (आईडीएएनएसबी) ने सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं बंद रखने की घोषणा की।
इन सभी एसोसिएशन ने अस्पताल में हुई तोड़फोड़ की घटना की निंदा की तथा देशभर में स्वास्थ्यकर्मियों के लिए उचित सुरक्षा की मांग की।
आईएमएएनएसबी के मानद सचिव डॉ. ऑनुंगदोक तुशी एओ ने कहा कि वे प्रदर्शनकारी चिकित्सकों के साथ एकजुटता दिखाते हुए आईएमए के देशव्यापी हड़ताल के आह्वान का समर्थन करते हैं।
नगा अस्पताल प्राधिकरण कोहिमा के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आपातकालीन सेवाएं चालू रहने के दौरान बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) को बंद कर दिया गया।
आईडीएएनएसबी ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों के लिए कार्यस्थल पर सुरक्षित माहौल की जरूरत पर जोर दिया तथा इस क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए न्याय और सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयासों को निरंतर समर्थन देने का संकल्प लिया।
शोक संतप्त परिवार के साथ एकजुटता दिखाने के लिए एनआईडीए के सदस्यों ने काली पट्टियां बांध रखी थीं। पिछले सप्ताह आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ड्यूटी के दौरान परास्नातक प्रशिक्षु (पीजीटी) महिला चिकित्सक से कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। (भाषा)