राष्ट्रीय

भाजपा की अंबाला रैली में अनिल विज ने कहा, कुछ लोगों ने मुझे बेगाना करने की कोशिश की
01-May-2024 5:51 PM
भाजपा की अंबाला रैली में अनिल विज ने कहा, कुछ लोगों ने मुझे बेगाना करने की कोशिश की

अंबाला, 1 मई । अंबाला में बुधवार को भाजपा की ‘विजय संकल्प रैली’ का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व गृह मंत्री अनिल विज, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैबिनेट मंत्री असीम गोयल और कंवरपाल गुर्जर शामिल हुए। इस दौरान विज ने अपनी पार्टी के नेताओं को भी निशाने पर लिया।

मुख्यमंत्री सैनी ने अपने संबोधन के दौरान मंच से कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने कहा, “कांग्रेस के सरकार में पर्ची-खर्ची चलती थी, लेकिन आज ऐसा कुछ नहीं होता। कांग्रेस ने हमेशा से जनता के हितों पर कुठाराघात किया।”

इस दौरान पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने अपनी पार्टी के नेताओं को भी निशाने पर लिया, लेकिन उन्होंने किसी नेता का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा, “कुछ लोगों ने मुझे पार्टी में बेगाना बनाने की कोशिश की, लेकिन शायद उन्हें यह नहीं पता कि बेगाना अपनों से भी ज्यादा काम आता है।“

सीएम नायब सिंह सैनी ने अपने संबोधन में मोदी सरकार की उपलब्धियों से भी कार्यक्रम में लोगों को अवगत कराया।

उन्होंने कहा, “मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में जो कार्य किए हैं, वो अभूतपूर्व हैं। प्रधानमंत्री मोदी भारत को विकसित बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभा रहे हैं।“

(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट