राष्ट्रीय

मेरठ में पहली बार वोट डालने आए युवाओं में दिखा उत्साह
26-Apr-2024 4:35 PM
मेरठ में पहली बार वोट डालने आए युवाओं में दिखा उत्साह

मेरठ, 26 अप्रैल । लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान शुरू हुए तो मेरठ में पहली बार वोट डालने आए युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला। मतदान के प्रति युवाओं ने अपने विचार भी साझा किए।

मेरठ की साकेत निवासी अंकिता ने बताया कि उन्‍होंने पहला वोट विकास, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं और महिला सुरक्षा के मुद्दे को ध्यान में रखकर दिया है। मेघा ने बताया कि मेरा वोट किसी ऐसे व्यक्ति को जाएगा, जो रोजगार को बढ़ावा देगा और विकास करेगा।

इसके अलावा साकेत में ही स्वाति और अनीता ने कहा कि हम पहली बार मतदान करने को लेकर उत्साहित हैं। हमारे क्षेत्र से चुने जाने वाला जनप्रतिनिधि क्षेत्र के विकास को रफ्तार दें और मेरठ में नए उद्योग स्थापित कराएं।

मेरठ के किठौर में गांधी स्मारक इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर पहली बार मत का प्रयोग करने पहुंची अंजली ने बताया कि राष्ट्र के निर्माण और लोकतंत्र की मजबूती के नाम पर अपना मत प्रयोग करके बहुत अच्छा लगा। युवाओं को अपने मतों का प्रयोग निश्चित तौर पर करना चाहिए।

 (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट