राष्ट्रीय

निर्वाचन आयोग ने दलों से दिव्यांगों के बारे में अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल नहीं करने को कहा
21-Dec-2023 1:41 PM
निर्वाचन आयोग ने दलों से दिव्यांगों के बारे में अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल नहीं करने को कहा

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों के नेताओं से भाषणों में दिव्यांग व्यक्तियों के बारे में अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल नहीं करने को कहा है।

निर्वाचन आयोग ने कहा है कि किसी भी राजनीतिक दल के सदस्यों और उनके उम्मीदवारों को अपने भाषण में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल उनके अपमान के रूप में समझा जा सकता है।

बुधवार को राजनीतिक दलों को जारी एक परामर्श में निर्वाचन आयोग ने कहा कि लोकतंत्र की नींव चुनावी प्रक्रिया में सभी समुदायों के प्रतिनिधित्व में निहित है।

परामर्श में कहा गया है, ‘‘विशेष रूप से दिव्यांगजनों की समान भागीदारी सुनिश्चित करना भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के लिए अहम प्राथमिकता रही है, जिससे समझौता नहीं किया जा सकता है। निर्वाचन आयोग नए सिरे से एक बार फिर सख्ती से चुनावों में पहुंच और समावेशिता के सिद्धांत को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है।’’  (भाषा)


अन्य पोस्ट