राष्ट्रीय
.jpg)
इंदौर (मध्यप्रदेश),15 दिसंबर ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने भारत के सबसे साफ-सुथरे शहर इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव से शुक्रवार को भेंट की और स्वच्छता के स्थानीय मॉडल और अन्य विषयों पर चर्चा की। महापौर कार्यालय ने यह जानकारी दी।
महापौर कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में बताया कि एलिस ने यहां भार्गव से मुलाकात के दौरान इंदौर के स्वच्छता मॉडल, जलापूर्ति और कचरा संग्रहण की व्यवस्थाओं के बारे में बातचीत की।
विज्ञप्ति के मुताबिक इंदौर के प्रथम नागरिक से शिष्टाचार भेंट के दौरान एलिस ने शहर के स्वच्छता मॉडल की प्रशंसा की।
विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस मुलाकात के दौरान इंदौर में बिजली से चलने वाले वाहनों के क्षेत्र में ब्रिटेन द्वारा सहयोग की संभावनाओं और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों जैसे विषयों पर भी चर्चा की गई।
अधिकारियों ने कहा कि अपशिष्ट प्रबंधन के "थ्री आर" (रिड्यूस, रीयूज और रीसाइकिल) मॉडल को कुशलता से अमली जामा पहनाते हुए इंदौर केंद्र सरकार के राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार छह सालों से अव्वल बना हुआ है। (भाषा)