राष्ट्रीय

बेंगलुरू की सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने की गैंग रेप की शिकायत
15-Dec-2023 12:27 PM
बेंगलुरू की सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने की गैंग रेप की शिकायत

बेंगलुरु, 15 दिसंबर । एक विचित्र घटना में, बेंगलुरु की एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर शहर के एक पब में जाने के बाद एक अजनबी के घर पर जागी। इसके बाद उसने सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घटना मंगलवार को हुई, जब युवती शहर के कोरमंगला इलाके में पब में गई थी।

सूत्रों ने बताया कि उसे बस इतना याद है कि वह बेहोश हो गई थी और अगली सुबह एक अजनबी के घर जागी थी।

उसका दावा है कि उसे अदुगोडी के पास देवेगौड़ा लेआउट में ले जाया गया।

पुलिस ने कहा कि जब वह जागी, तो मदद के लिए नजदीकी घर का दरवाजा खटखटाने में कामयाब रही।

घर के निवासियों ने पुलिस हेल्पलाइन पर फोन किया और औडुगोडी पुलिस मौके पर पहुंची और उसे बचाया।

बाद में, उसे कोरमंगला पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उसने अपनी शिकायत दर्ज कराई। (आईएएनएस) ।

 


अन्य पोस्ट