राष्ट्रीय

कश्मीर में रात का तापमान शून्य से नीचे, शीतलहर जारी
10-Dec-2023 12:59 PM
कश्मीर में रात का तापमान शून्य से नीचे, शीतलहर जारी

श्रीनगर, 10 दिसंबर । कश्मीर घाटी में रविवार को रात का तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे रहा। बर्फ से ढके पहाड़ों के भीतरी इलाकों में शीत लहर जारी है।

रविवार को श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि गुलमर्ग में शून्य से 4.2 डिग्री नीचे और पहलगाम में शून्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

लद्दाख क्षेत्र में, लेह में रविवार को न्यूनतम तापमान माइनस 14.1, कारगिल में माइनस 10 और द्रास में माइनस 11.4 रहा।

जम्मू में 7.1, कटरा में 7.5, बटोटे में 2.5 जबकि भद्रवाह और बनिहाल दोनों में न्यूनतम तापमान 0.2 रहा।

मौसम विभाग ने राहत की भविष्यवाणी की है। मंगलवार से दो दिनों तक जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट