राष्ट्रीय
महिला प्रीमियर लीग 2024 खिलाड़ी नीलामी सूची की घोषणा
02-Dec-2023 2:36 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 2 दिसंबर (आईएएनएस) महिला प्रीमियर लीग खिलाड़ी नीलामी सूची का दूसरा संस्करण यहां 9 दिसंबर, 2023 को कुल 165 क्रिकेटरों के लिए नीलामी के लिए तैयार है।
165 खिलाड़ियों में से 104 भारतीय और 61 विदेशी खिलाड़ी हैं जिनमें से 15 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से हैं। कुल कैप्ड खिलाड़ी 56 हैं, अनकैप्ड खिलाड़ी 109 हैं।
"पांच टीमों के पास अधिकतम 30 स्लॉट उपलब्ध हैं, जिसमें 9 स्थान विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं।
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, "50 लाख रुपये उच्चतम आरक्षित मूल्य है, जिसमें दो खिलाड़ियों - डींड्रा डॉटिन और किम गार्थ - ने शीर्ष ब्रैकेट में जगह बनाना चुना है।"
चार खिलाड़ी 40 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ नीलामी सूची में हैं।
--आईएएनएस
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे