राष्ट्रीय
फिलीपींस: दो मंजिला घर में लगी आग, एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत
25-Nov-2023 12:20 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मनीला, 25 नवंबर । फिलीपींस के क्वेजोन प्रांत में एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
कैंडेलारिया शहर में दो मंजिला घर में जब आग लगी, उस वक्त घर के अंदर 69 वर्षीय एक महिला और उसके पांच पोते-पोतियां थे।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, घटना में दो अन्य महिलाएं घायल हो गईं।
स्थानीय समयानुसार देर रात करीब एक बजे लगी आग पर डेढ़ घंटे बाद काबू पा लिया गया।
पुलिस ने कहा कि एक पड़ोसी ने आग की लपटें उठती देखी और परिवार के सदस्यों को बचाने के लिए मदद के लिए चिल्लाया। (आईएएनएस)।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे