राष्ट्रीय

चलती कार बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान
21-Nov-2023 4:20 PM
चलती कार बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान

नोएडा, 21 नवंबर । नोएडा में एक चलती कार आग का गोला बन गई और चालक ने उससे कूदकर जान बचाई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया और उस रास्ते से निकलने वाले ट्रैफिक को सामान्य किया।

मामला नोएडा के सेक्टर-71 स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर के पास का है। मंगलवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गई। आग एसी में शॉट सर्किट की वजह से लगी। चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। आग से कोई जन हानि नहीं हुई है।

सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि बाबा बालक नाथ मंदिर सेक्टर 71 के पास जाती हुई कार में आग लगी। गाड़ी पेट्रोल वर्जन है। शॉट सर्किट की वजह से आग लगी। दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया। (आईएएनएस)।


अन्य पोस्ट