राष्ट्रीय

बेंगलुरू में उद्योगपतियों के आवासों और कार्यालयों पर छापेमारी
21-Nov-2023 12:34 PM
बेंगलुरू में उद्योगपतियों के आवासों और कार्यालयों पर छापेमारी

बेंगलुरु, 21 नवंबर । कर चोरी के आरोपों के बीच आयकर (आईटी) विभाग ने मंगलवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर उद्योगपतियों के आवासों और कार्यालयों पर छापेमारी की।

सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी जारी है।

आज सुबह शुरू हुई एक साथ छापेमारी मगदी रोड, औडुगोडी और अन्य स्थानों पर की जा रही है।

यह छापेमारी उद्योगपतियों द्वारा बड़ी कर चोरी के संबंध में शिकायतों की पृष्ठभूमि में की गई है।

अधिकारी आवासों, फ्लैटों और कार्यालयों में रखे गए दस्तावेजों का सत्यापन कर रहे हैं।

हाल ही में, आईटी अधिकारियों ने शहर में ड्राई फ्रूट डीलरों की दुकानों और आवासों पर छापेमारी की थी। (आईएएनएस)।

 


अन्य पोस्ट