राष्ट्रीय

कर्नाटक में छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में लेक्चरर गिरफ्तार
14-Nov-2023 2:06 PM
कर्नाटक में छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में लेक्चरर गिरफ्तार

बेंगलुरु, 14 नवंबर  कर्नाटक पुलिस ने मंगलवार को शहर में अंशकालिक नौकरी दिलाने के बहाने एक छात्रा का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक व्याख्याता को गिरफ्तार किया।

बेंगलुरु के येलहंका इलाके में निजी कॉलेज में लेक्चरर मदम कुमार छात्रा को नौकरी दिलाने का वादा करके एमजी रोड पर एक होटल में ले गए और उसका यौन उत्पीड़न किया।
उसने इस घटना का वीडियो भी बनाया और उसे ब्लैकमेल किया।

पीड़िता ने गंगम्मनागुडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई ।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने आज सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट