राष्ट्रीय

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने कहा- ‘स्वागत के लिए तैयार’, दीपदान की ऐसी है तैयारी
11-Nov-2023 1:35 PM
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने कहा- ‘स्वागत के लिए तैयार’, दीपदान की ऐसी है तैयारी

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कहा है कि ट्रस्ट भगवान श्रीराम के स्वागत के लिए तैयार है.

मान्यता है कि दिवाली का पर्व भगवान राम के वनवास पूरा होने के बाद अयोध्या लौटने की खुशी में मनाया जाता है.

अयोध्या में आज शाम को दीपोत्सव मनाया जाएगा.

दीपोत्सव की तैयारी

दीपोत्सव के दौरान 51 घाटों पर 24 लाख से ज़्यादा दिए जलाए जाएंगे.

घाटों पर दिए सजा दिए गए हैं. दीपकों के जरिए ‘जयश्रीराम’ लिखा गया है. दीपकों से ही तीर धनुष की आकृति बनाई गई है.

कलाकार हैं तैयार

दीपोत्सव के दौरान अयोध्या में शोभायात्रा भी निकाली जानी है. इस दौरान कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. ये कलाकार अभी से रंग जमा रहे हैं (bbc.com)
 


अन्य पोस्ट