राष्ट्रीय

कर्नाटक में कुत्तों ने बुजुर्ग व्यक्ति को नोच-नोच कर मार डाला
31-Oct-2023 4:18 PM
कर्नाटक में कुत्तों ने बुजुर्ग व्यक्ति को नोच-नोच कर मार डाला

मांड्या (कर्नाटक), 31 अक्टूबर । एक चौंकाने वाली घटना में, कर्नाटक के मांड्या जिले में आवारा कुत्तों के एक झुंड ने फुटपाथ पर सो रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति को नोच-नोच कर मार डाला। अधिकारियों ने मंगलवार को ये जानकारी दी।

अधिकारियों द्वारा अभी तक मृत व्यक्ति की पहचान नहीं की जा सकी है और यह घटना सोमवार देर रात मांड्या शहर के पास बेसागरहल्ली में हुई।

पुलिस ने बताया कि शख्स शराब पीने के बाद बार के बाहर सो गया था।

आधी रात को गली के कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया और उसे नोच-नोच कर मार डाला।

आस-पास कोई न होने के कारण उसकी चीखें सुनाई नहीं दीं और कोई बचाने नहीं आया।

बेसागरहल्ली पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि अज्ञात मृतक कहीं और का था और पुलिस ने कहा कि उसकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए जानकारी जुटाई जा रही है। (आईएएनएस)।


अन्य पोस्ट