राष्ट्रीय

नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए', सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर
25-May-2023 1:35 PM
नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए', सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर

नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर चल रहा राजनीतिक विवाद अब सुप्रीम कोर्ट के दरवाज़े तक पहुंच गया है.

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, इस सिलसिले में सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है.

याचिका में ये मांग की गई है कि सुप्रीम कोर्ट निर्देश जारी करे कि 'नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए.'

याचिकाकर्ता और पेशे से वकील सीआर जया सुकिन ने याचिका में कहा है कि नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए राष्ट्रपति को निमंत्रण नहीं देकर लोकसभा सचिवालय ने संविधान का उल्लंघन किया है.

सुकिन ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट जल्द ही इस मामले पर सुनवाई करेगा.

बीबीसी के सहयोगी पत्रकार सुचित्र मोहंती के अनुसार, याचिका में केंद्र सरकार और लोकसभा सचिवालय को पक्षकार बनाया गया है.

28 मई को वीर सावरकर की जयंती के मौके पर नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने जा रहे हैं.

लगभग 20 राजनीतिक दलों ने इस उद्घाटन कार्यक्रम का विरोध किया है.

कांग्रेस समेत इन विपक्षी दलों का कहना है कि प्रधानमंत्री के बजाय राष्ट्रपति को संसद भवन की नई इमारत का उद्घाटन करना चाहिए. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट