राष्ट्रीय

तिहाड़ जेल में कैदी ने की फांसी लगा कर आत्महत्या
23-May-2023 12:01 PM
तिहाड़ जेल में कैदी ने की फांसी लगा कर आत्महत्या

नई दिल्ली, 23 मई | दिल्ली के तिहाड़ जेल के एक कैदी ने जेल परिसर के अंदर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने मंगलवार को ये जानकारी दी। मृतक की पहचान 26 वर्षीय जावेद के रूप में हुई है।


इससे पहले सोमवार को दिल्ली की एक अदालत ने जावेद को धारा 392, 397 और अन्य के तहत दोषी ठहराया था।

जेल के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, दोषी ठहराए जाने के बाद उसे सेंट्रल जेल नंबर 8/9 लाया गया। उसने शाम करीब 5 बजे मुलहिजा कैदियों के बाड़े के शौचालय क्षेत्र में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

सभी संबंधित व्यक्तियों को सूचित कर दिया गया है और एक न्यायिक मजिस्ट्रेट जांच चल रही है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट