राष्ट्रीय

केरल के सरकारी गोदाम में लगी आग बुझाने के दौरान दमकलकर्मी की मौत
23-May-2023 12:00 PM
केरल के सरकारी गोदाम में लगी आग बुझाने के दौरान दमकलकर्मी की मौत

 तिरुवनंतपुरम, 23 मई | तिरुवनंतपुरम के बाहरी इलाके में स्थित केरल मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (केएमएससीएल) के एक गोदाम में लगी भीषण आग बुझाने के दौरान मंगलवार को एक 33 वर्षीय दमकलकर्मी की मौत हो गई। केएमएससीएल के अधिकारियों ने एक करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान की आशंका जताई और कई घंटों के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया।


स्थानीय लोगों ने कहा कि उन्हें भयानक आवाज आनी शुरू हुई, जब उन्होंने देखा तो गोदाम में आग लगी हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास स्थित चकई फायर फोर्स स्टेशन से जुड़े फायरमैन जे.एस. रंजीत दोपहर करीब 1.30 बजे गोदाम पहुंचा। आग की चपेट में आने से गोदाम का एक हिस्सा उसके ऊपर गिर गया।

हालांकि उसके साथी उसे अस्पताल ले गए, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

गोदाम में दवाओं के अलावा रसायनों का ढेर लगा हुआ था।

हालांकि, केएमएससीएल के एमडी जीवन बाबू ने कहा कि फिलहाल उन्हें किसी भी गड़बड़ी का संदेह नहीं है।

बाबू ने कहा, जांच की जाएगी और गोदाम में रखे रसायनों को अलग करने के निर्देश दिए गए है।

संयोग से, इसी तरह की आग पिछले हफ्ते केएमएससीएल कोल्लम गोदाम में लगी थी और इससे आठ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट