राष्ट्रीय

2000 रुपये के नोट ख़त्म करने के फ़ैसले पर क्या बोले चंद्रबाबू नायडू
20-May-2023 3:50 PM
2000 रुपये के नोट ख़त्म करने के फ़ैसले पर क्या बोले चंद्रबाबू नायडू

नई दिल्ली, 20 मई ।  आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगूदेशम पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने 2000 रुपये के नोट चलन से वापस लेने के रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के फ़ैसले का स्वागत किया है.

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने एक जनसभा में कहा, "दो हज़ार रुपये के नोट पर बैन लगाने का फ़ैसला निश्चित रूप से एक सही कदम है. मैंने काफी पहले डिजिटल करेंसी पर एक रिपोर्ट पेश की थी और नोटों के चलन पर रोक लगाने से निश्चित रूप से भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी. राजनेता मतदाताओं को नोट बांटकर चुनाव जीतने की कोशिश करते हैं और 2000 के नोटों की इसमें बड़ी भूमिका होती है. अब इस पर काफी हद तक लगाम लगाई जा सकेगी."

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने शुक्रवार को दो हज़ार रुपये मूल्य वाले करेंसी नोटों को वापस लेने का एलान किया था.

हालांकि रिजर्व बैंक ने ये भी कहा है कि ये नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे. (bbc.com/hindi)

 

सुनील से सुनें : गोडसे के जन्मदिन पर गांधी को बिदाई!

हिन्दुस्तान में इन दिनों सबसे अधिक दाम वाला गुलाबी नोट चल बसा है। उसे पैदा ही क्यों किया गया था, वह किसी को समझ नहीं आया था। शायद मनमोहन सिंह सरकार के हजार रूपए के नोट से दुगुने दाम वाले नोट बनाना, और उससे कालेधन खत्म करने का दावा करना इस गुलाबी नोट का अकेला योगदान था। इस एक नोट ने लोगों को खूब रुलाया भी, और लोगों को व्यंग्यकार भी बना दिया। मोदी नोटबंदी के बाद जापान में थे, और इस नोट बदली के बाद भी। अब लोग यह भी लिख रहे हैं कि गोडसे के जन्मदिन, 19 मई को गांधी को यह बिदाई दी गई है। इस अखबार ‘छत्तीसगढ़’ के संपादक सुनील कुमार को सुनें


अन्य पोस्ट