राष्ट्रीय

डिप्टी सीएम का पद मिलने के बाद बोले डीके शिवकुमार- 'मुझे क्यों निराश होना चाहिए?'
18-May-2023 4:54 PM
डिप्टी सीएम का पद मिलने के बाद बोले डीके शिवकुमार- 'मुझे क्यों निराश होना चाहिए?'

कर्नाटक, 18 मई ।  कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष और डिप्टी सीएम के लिए चुने गए डीके शिवकुमार ने कहा है कि वो निराश नहीं हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने कहा, "मुझे क्यों निराश होना चाहिए?"

उन्होंने कहा, "जब लोगों ने हमें इतना बड़ा मैनडेट दिया है, हमें खुश होना चाहिए और अपने वादों को पूरा करना चाहिए. यहीं हमारा मुख्य मकसद और एजेंडा होना चाहिए."

उन्होंने कहा, "सब कुछ अच्छा है और अच्छा ही रहेगा. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सभी को मिलकर काम करना है और हमने ये स्वीकार किया है."  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट