राष्ट्रीय

किरेन रिजिजू को क़ानून मंत्रालय से हटाए जाने पर बोले संजय राउत- न्यायपालिका की हुई जीत
18-May-2023 4:07 PM
किरेन रिजिजू को क़ानून मंत्रालय से हटाए जाने पर बोले संजय राउत- न्यायपालिका की हुई जीत

नई दिल्ली, 18 मई । शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने गुरुवार को कहा है कि केंद्र सरकार ने किरेन रिजिजू के प्रति न्यायपालिका के 'असंतोष' को देखते हुए उन्हें कानून मंत्री के पद से हटाया है.

संजय राउत ने इसे न्यायपालिका की जीत कहा है.

रिजिजू को कानून मंत्रालय के हटाकर उनकी जगह पर अर्जुन राम मेघवाल को ये जिम्मेदारी दी है. रिजिजू को 7 जुलाई 2021 को ये पद दिया गया था.

कानून मंत्री रहते हुए रिरिजू अपने बयानों को लेकर चर्चा में आए, उन्होंने सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में जजों की 'कॉलेजियम' के तहत नियुक्ति प्रक्रिया पर सवाल सवाल उठाए थे और इसे संविधान के ख़िलाफ़ बताया था.

हाल ही में उन्होंने रिटायर्ट जजों के ख़िलाफ़ बयान दिए थे जिसपर कई लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी.

उन्होंने दावा किया था कि कुछ रिटायर्ड जज 'एंटी इंडिया गैंग' का हिस्सा हैं और भारतीय न्यायपालिका को विपक्षी पार्टी बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक राउत ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार में कोई भी नहीं है जो अकेले कानून मंत्रालय को हैंडल कर सके.

उन्होंने कहा कि रिजिजू ने न्यायपालिका के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की और उन्होंने मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूढ़ का भी अपमान किया.

उन्होंने कहा, "पूरी न्यायिक व्यवस्था मंत्री जी के ख़िलाफ़ थी और सरकार ने ये संज्ञान में लिया. ये न्याय पालिका की जीत है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट