राष्ट्रीय
उपवास रखने वालों के लिए केवीटी फूड कोर्ट परोसेगा भोजन
18-May-2023 12:12 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
वाराणसी (उप्र), 18 मई | काशी विश्वनाथ धाम मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को फूड कोर्ट की सुविधा का आनंद मिलेगा, जहां विशेष रूप से उपवास के दौरान खाया जाने वाला भोजन उपलब्ध होगा। शिवरात्रि, सावन और अन्य धार्मिक त्योहारों के दौरान व्रत रखने वाले भक्त यहां 'व्रत की थाली' का स्वाद ले सकते हैं। प्रबंधन द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, बाबा काशी विश्वनाथ के कई भक्त शिवरात्रि और सावन के महीने में उपवास रखते हैं। उनकी सुविधा के लिए मंदिर परिसर में फूड कोर्ट खोला गया है। सावन और शिवरात्रि के दौरान यहां व्रत के लिए विशेष भोजन परोसा जाता है।
अन्य दिनों में भी व्रत रखने वाला कोई भी व्यक्ति यहां मनपसंद भोजन कर सकता है। उनकी मांग के अनुसार भोजन कराया जाएगा। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे