राष्ट्रीय

यूपी में सहायक प्रोफेसर का दलित विभागाध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न का आरोप
17-May-2023 12:09 PM
यूपी में सहायक प्रोफेसर का दलित विभागाध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न का आरोप

 रायबरेली, 17 मई | उत्तर प्रदेश के रायबरेली में उच्च जाति की सहायक प्रोफेसर ने अपने विभाग के दलित प्रमुख पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उसने आरोप लगाया है कि आरोपी सुनील वर्मा ने उसकी इच्छा पूरी न करने पर उसे एससी/एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी दी। उसने शैक्षिक निदेशक पर विभागाध्यक्ष के साथ मिलीभगत करने और अश्लील टिप्पणी करने का भी आरोप लगाया और कहा कि आरोपी की बात मानने के लिए निदेशक ने उसे समझाने का प्रयास किया।


प्राथमिकी के मुताबिक, मोहनलालगंज की रहने वाली पीड़िता असिस्टेंट प्रोफेसर है और वर्मा काफी समय से उसे परेशान कर रहा था।

मिल एरिया एसएचओ संजय सिंह ने बताया कि वर्मा और निदेशक दिग्विजय सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

रायबरेली के एसपी आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि सीओ रैंक के एक अधिकारी द्वारा जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने वालों को जल्द ही कानून के दायरे में लाया जाएगा। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट