राष्ट्रीय

श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर सड़क हादसे में पांच घायल
14-May-2023 12:51 PM
श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर सड़क हादसे में पांच घायल

श्रीनगर, 14 मई  | जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर रविवार को एक सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए। सभी जम्मू-कश्मीर के बाहर के लोग हैं। पुलिस ने कहा कि यात्रियों को ले जा रहा एक वाहन का चालक नियंत्रण खो बैठा और हाई वे पर अनंतनाग जिले के शम्सीपोरा में पलट गया।


पुलिस ने कहा, इस दुर्घटना में घायल पांच गैर-स्थानीय लोगों को अनंतनाग शहर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।

आगे के ब्योरे की प्रतीक्षा थी। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट