राष्ट्रीय

बिल्डिंग मटेरियल से लदा तेज रफ्तार ट्रक ग्रेटर नोएडा में पलटा, एक की मौत
01-May-2023 12:43 PM
बिल्डिंग मटेरियल से लदा तेज रफ्तार ट्रक ग्रेटर नोएडा में पलटा, एक की मौत

ग्रेटर नोएडा, 1 मई | ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित चार मूर्ति गोल चक्कर पर बिल्डिंग मटेरियल का सामान लेकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। पूरा सामान सड़क पर बिखर गया। हादसे में ट्रक का हेल्पर घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली बिसरख पुलिस में उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। दुर्घटना के कारण सड़क पर लोहे के पाइप बिखर गए थे जिन्हें पुलिस ने हटवा कर यातायात को सुचारू कर दिया है।


मिली जानकारी के मुताबिक सड़क पर पलटा हुआ ट्रक और बिखरा हुआ शटरिंग का सामान पुलिस ने हाइड्रा मशीन की मदद से हटा कर किनारे कर दिया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि ये हादसा सुबह करीब सोमवार सुबह छह बजे हुआ जब एक ट्रक तेज गति से एक मूर्ति से पर्थला चौक की तरफ जाते हुए अनियंत्रित होकर चार मूर्ति गोल चक्कर के पास पलट गया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट