राष्ट्रीय
केरल : रेल पटरी पर सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी का शव मिला
29-Apr-2023 1:27 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अलाप्पुझा, 29 अप्रैल केरल के तटीय जिले अलाप्पुझा में शनिवार सुबह रेल पटरी पर एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी का शव मिला।
पुलिस ने बताया कि सेवानिवृत्त पुलिस उप अधीक्षक (डीएसपी) हरिकृष्णन का शव शनिवार तड़के हरिपद इलाके में रेलवे की पटरियों पर पाया गया।
उन्होंने बताया कि अपने करियर के दौरान हरिकृष्णन ने विवादास्पद सौर घोटाला मामले सहित कई मामलों की जांच की थी।
पुलिस ने बताया कि हरिकृष्णन की कार रेल पटरी के पास खड़ी मिली।
पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला है, लेकिन सभी पहलुओं से इसकी जांच की जा रही है। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


