राष्ट्रीय

बीजिंग के अस्पताल में आग लगने से 29 लोगों की मौत
19-Apr-2023 12:36 PM
बीजिंग के अस्पताल में आग लगने से 29 लोगों की मौत

 बीजिंग, 19 अप्रैल | बीजिंग के एक अस्पताल में आग लगने से कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बीजिंग चांगफेंग अस्पताल में मंगलवार को लगी आग पर काबू पा लिया गया है।


अग्निशमन विभाग को मंगलवार को दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर अस्पताल के रोगी विभाग की इमारत में आग लगने की सूचना मिली थी।

70 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

घटना के कारणों की जांच की जा रही है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट