राष्ट्रीय
नई दिल्ली, 18 अप्रैल । महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अजित पवार ने कहा है कि वो एनसीपी के साथ हैं और आगे भी पार्टी में बने रहेंगे.
उन्होंने कहा कि उनके एनसीपी से टूटने की ख़बरें 'निराधार' हैं.
पवार ने कहा, ''विधायक मुझसे नियमित काम के लिए मिलने आते-जाते रहते हैं. लेकिन इसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. मैं अपने कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि उन बातों में कोई सच्चाई नहीं है.''
उन्होंने सोमवार को उन ख़बरों को भी ख़ारिज किया था जिसमें यह कहा जा रहा था कि मंगलवार को उन्होंने विधायकों की बैठक बुलाई है.
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी मंगलवार को अजित पवार को लेकर मीडिया में आ रही ख़बरों को ख़ारिज कर दिया और कहा कि किसी ने भी एनसीपी विधायकों की बैठक नहीं बुलाई है.
शरद पवार ने कहा, ''हमारा ध्यान एनसीपी को मज़बूत करने पर है. मेरी किसी के साथ बैठक नहीं हुई है.''
ख़बरों में ऐसा कहा जा रहा था कि अजित पवार की नज़दीकियां बीजेपी के साथ बढ़ रही हैं. और एनसीपी के विधायकों को तोड़कर वे शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल हो सकते हैं. (bbc.com/hindi)


