राष्ट्रीय
अतीक़ हत्याकांड के बाद योगी आदित्यनाथ बोले- अब कोई माफ़िया किसी को डरा धमका नहीं सकता
18-Apr-2023 1:21 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 18 अप्रैल । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में कहा कि कोई पेशेवर अपराधी और माफ़िया किसी उद्यमी को फ़ोन से डरा धमका नहीं सकता है.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आज बेहतरीन क़ानून व्यवस्था की गारंटी देता है और साथ ही इंटर स्टेट कनेक्टिविटी बेहतर हुई है.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2012 से 2017 के बीच में उत्तर प्रदेश में 700 से अधिक दंगे हुए थे, 2007 से 2012 के बीच में 364 से अधिक दंगे हुए थे लेकिन 2017 से लेकर 2023 के बीच एक भी दंगा यूपी में नहीं हुआ है, एक भी बार कर्फ़्यू यूपी में नहीं लगा है.
उन्होंने कहा कि इसी वजह से निवेश के लिए और उद्यम स्थापित करने के लिए ये सबसे अच्छा अवसर होता है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


