राष्ट्रीय
भारत हिंसा के सभी कृत्यों की निंदा करता है : मोदी ने जापान में विस्फोट पर कहा
15-Apr-2023 4:22 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नयी दिल्ली, 15 अप्रैल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक प्रचार अभियान के दौरान हुए विस्फोट में जापान के अपने समकक्ष फुमियो किशिदा के सकुशल बचने पर राहत जतायी और कहा कि भारत हिंसा के सभी कृत्यों की निंदा करता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘जापान के वाकायामा में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिंसक घटना के बारे में मालूम चला, जहां मेरे मित्र प्रधानमंत्री किशिदा मौजूद थे। शुक्र है कि वह सुरक्षित हैं। उनके कुशलक्षेम और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। भारत हिंसा के सभी कृत्यों की निंदा करता है।’’
अधिकारियों ने बताया कि किशिदा शनिवार को पश्चिमी बंदरगाह शहर में एक कार्यक्रम में उस समय बाल-बाल बच गए, जब किसी ने वहां एक विस्फोटक फेंका।
पुलिस ने संदिग्ध को घटनास्थल पर ही दबोच लिया। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


