राष्ट्रीय

कुपवाड़ा में दुर्घटना में मारे गए तीन जवानों में जेसीओ भी शामिल
11-Jan-2023 12:20 PM
कुपवाड़ा में दुर्घटना में मारे गए तीन जवानों में जेसीओ भी शामिल

(Photo: IANS)


श्रीनगर, 11 जनवरी | जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के माछिल सेक्टर में बुधवार को एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) समेत तीन जवान गहरी खाई में गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। आगे के क्षेत्र में एक नियमित ऑपरेशंस टास्क के दौरान, 1 जेसीओ और 2 ओआर का एक दल गहरी खाई में फिसल गया, जब ट्रैक पर बर्फ गिर गई।


तीनों बहादुरों के पार्थिव शरीर को निकाल लिया गया है।

सेना ने एक ट्वीट में कहा, "आगे की जानकारी बाद में साझा की जाएगी।" (आईएएनएस)|


अन्य पोस्ट