राष्ट्रीय
गोल्डन गोल्बस 2023 : चिरंजीवी ने 'नाटू नाटू' के लिए जाहिर की खुशी, साझा किया पोस्ट
11-Jan-2023 12:07 PM
(Photo :Instagram)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
लॉस एंजिलिस, 11 जनवरी | तेलुगू मेगा स्टार चिरंजीवी उर्फ राम चरण के पिता ने 'नाटू नाटू' के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिलने पर खुशी जताई। चिरंजीवी ने ट्वीट करके लिखा, "व्हाट ए फेनोमेनॉनल हिस्टोरिक अचीवमेंट, गोल्डन ग्लोब्स बेस्ट सॉन्ग- मोशन पिक्च र अवार्ड, मकीरावानी गरु, प्रशंसा स्वीकार करना! हार्दिक बधाई टीम आरआरआर फिल्म और राजामौली!! भारत को आप पर गर्व है! हैशटैग नाटू नाटू।"
'रोलिंग स्टोन' पत्रिका ने कहा, "आरआरआर 2022 की सबसे अच्छी और सबसे क्रांतिकारी ब्लॉकबस्टर है।" (आईएएनएस)|
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


