राष्ट्रीय

केरल फूड पॉइज़निंग मामला: रेस्तरां मालिक और रसोइया गिरफ़्तार
10-Jan-2023 1:38 PM
केरल फूड पॉइज़निंग मामला: रेस्तरां मालिक और रसोइया गिरफ़्तार

केरल, 10 जनवरी । केरल में फूड पॉइज़निंग के कारण कथित रूप से एक ग्राहक की मौत के मामले में रेस्तरां के मालिक और मुख्य रसोइये को गिरफ़्तार किया गया है.

कोट्टायम ज़िले में काम करने वाली एक नर्स ने ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया था.

पुलिस का कहना है कि 21 अन्य लोग भी रेस्तरां का खाना खाने के बाद बीमार पड़ गए.

पुलिस ने मालिक और रसोइये के ख़िलाफ़ गै़र इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है.

दोनों हिरासत में हैं और उन्होंने अभी तक आरोपों पर टिप्पणी नहीं की है.

मामला

कोट्टायम मेडिकल कॉलेज की एक नर्स रश्मि राज ने को 30 दिसंबर को चावल और भुना चिकन खाने से बीमार पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

2 जनवरी को उसने बीमारी के चलते दम तोड़ दिया.

स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार,आरंभिक पोस्टमार्टम से संकेत मिले है कि भीतरी अंगों में संक्रमण के कारण नर्स की मौत हुई.

इसी रेस्तरां से खाना खाने वाले कई अन्य लोगों के भी बीमार होने की सूचना मिली है.

पुलिस के मुताबिक,जांच में पुष्टि हुई कि नर्स की मौत की वजह फूड पॉइज़निंग है और रेस्तरां में परोसे जाने वाले खाने की गुणवत्ता 'खराब' थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट