राष्ट्रीय

चाईबासा में सीआरपीएफ जवान ने आत्महत्या की
07-Jan-2023 1:43 PM
चाईबासा में सीआरपीएफ जवान ने आत्महत्या की

चाईबासा, 7 जनवरी झारखंड के चाईबासा जिले के गोइलकेरा थाने के आराहासा गांव स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 60वीं बटालियन के शिविर में तैनात जवान अमित कुमार सिंह ने अपनी एके-47 राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

सीआरपीएफ की 60वीं बटालियन के कमांडेंट आनंद जेराई ने घटना की पुष्टि करते हुए आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया है।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार रात संतरी ड्यूटी पर तैनात जवान अमित कुमार ने पहले हवा में सात गोलियां चलाईं और फिर आठवीं गोली खुद को मारकर आत्महत्या कर ली।

अधिकारी ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनने के बाद साथी जवान बाहर निकले तो अमित खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ था। आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मृतक जवान के परिवार को दे दी गई है। जवान मूल रूप से जम्मू के डोगरा थाना के लोसो पड़वा गांव का रहने वाला था। (भाषा)


अन्य पोस्ट