राष्ट्रीय

बंद कार में हरियाणा के व्यक्ति का शव मिला
07-Jan-2023 1:36 PM
बंद कार में हरियाणा के व्यक्ति का शव मिला

मुजफ्फरनगर, 7 जनवरी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के छपर थाना क्षेत्र में एक बंद कार से 37 वर्षीय एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी यतेंद्र सिंह नागर ने बताया, “छपर थाना क्षेत्र में एक गांव के पास खड़ी एक कार में मोहन (37) नाम के व्यक्ति का शव मिला। मृतक की शिनाख्त बटुए में मिले आधार कार्ड के आधार पर की गई। वह हरियाणा के सोनीपत जिले का रहने वाला है।”

नागर के मुताबिक, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मोहन के परिजनों ने बताया है कि वह तीन दिन से लापता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (भाषा)


अन्य पोस्ट