राष्ट्रीय

यूपी : प्रेमिका के हाथ की नसें काटकर फरार हुआ युवक
06-Jan-2023 12:04 PM
यूपी : प्रेमिका के हाथ की नसें काटकर फरार हुआ युवक

कानपुर, 6 जनवरी | उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका के बाएं हाथ की नस काट दी और फिर उसे छोड़कर फरार हो गया। महिला को खून से लथपथ देखकर कुछ राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उसे पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।


सूत्रों के मुताबिक, 24 वर्षीय महिला का पति मुंबई में जूता बनाने वाली एक फैक्ट्री में काम करता है। वह अपनी दो बेटियों के साथ जाजमऊ स्थित अपनी ससुराल में रहती है।

महिला का एक व्यक्ति से संबंध था।

महिला ने पुलिस को बताया कि उस व्यक्ति ने उसे मिलने के बहाने बुलाया और फिर हाईवे पर जाजमऊ चेक पोस्ट के पास ले गया जहां उसने धारदार हथियार से उसके बाएं हाथ की नसें काट दीं और फरार हो गया।

जाजमऊ थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने कहा, हम उसके कथित प्रेमी के बारे में जानकारी जुटाने की प्रक्रिया में हैं। मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया। शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। (आईएएनएस)|


अन्य पोस्ट